STORYMIRROR

Rinki Raut

Romance

4  

Rinki Raut

Romance

एक अकेला दिल

एक अकेला दिल

1 min
1.2K

चांदनी रात

कॉफ़ी के साथ तुम्हारी बात

एक रोमांटिक लांग ड्राइव

कंबल में लिपटे के साथ

एक अकेला दिल

कुछ ऐसी ही हसरत के साथ।


कोई खुद से भी खास

दोस्त से बढ़ कर

अपना हो जैसा

सिहरन भरी सर्दी में

धुप की गर्माहट का एहसास।

एक अकेला दिल

कुछ ऐसी ही हसरत के साथ।


कुछ पुराने किस्से

टूटा हुआ वादा

कल की यादो से डरा

खुद में ही छुपा

दर्द से गुजरने को फिर से तैयार

एक अकेला दिल

कुछ ऐसी ही हसरत के साथ। 


दिल के सफर में

मेरा वादा है

एक अविस्मरणीय पल का

दो अलग शख्स के एक साथ का

कुछ ऐसी ही हसरत के साथ

एक अकेला दिल।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance