STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Inspirational

4  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Inspirational

“ ए.एम.सी वेटेरन्स की याद “

“ ए.एम.सी वेटेरन्स की याद “

1 min
231


लोग बदल जाते हैं सारे ,

तस्वीर बदलने लगती है !

बीती यादें हमको कानों ,

में गीत सुनाती रहती है !!

पुराने गीतों की धुन से ,

पहचानी आवाजें आती हैं !

चेहरे से हम ना पहचाने ,

पर आवाजें बता देती हैं !!

गुजरे दिन को भूलें कैसे ,

ट्रैनींग को हम याद करें !

फ़ज़लू उस्ताद की कड़ी ,

आँखों को हम याद रखें !!

सुबह 3 बजे जागने का ,

हमसब को डर होता था !

फ़जलू के भय से सबको ,

डरकर ही रहना पड़ता था !!

आरआर से बीएमटी तक ,

सैन्य प्रशिक्षण करने लगे !

जज्बा देश की सेवा का ,

अपने हृदय में भरने लगे !!

फिर और प्रशिक्षण लेकर ,

हम जगहजगह पहुँच गये !

अपनी सेवाओं के बल पर ,

सब लोगों से मिलते गये !!

श्रेष्ठ मिले, समतुल्य मिले ,

कनिष्टों का योगदान मिला !

शिष्टाचार ,प्रेम ,अपनापान ,

सबलोगों का बरदान मिला !!

इन बीते दिनों की यादें हैं ,

लोगके रूप बदलते रहते हैं !

पर उनके साथ बिताए क्षण ,

शायद ही हम भूल पाते हैं !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational