दूसरों का सहारा बनो
दूसरों का सहारा बनो
है क्या यह ज़िंदगी
चंद लम्हों की कहानी।
सफ़र चाहे कम हो या ज्यादा
सब के लिए दिल में प्रेम भाव रखो।
लेन देन तो रीत हैं इस दुनिया की..
कभी निस्वार्थ भाव से कर्म कर के तो देखो।
याद रखें हमें दुआओं में हर कोई
इस तरह दूसरों का सहारा बनो।
