दुहाई
दुहाई


तेरे नजरो के बाँध मे फस गया
दिल मेरा मासूम सा
गुमसुम ना रहा कोई मंजर
इश्क़ के जुनून सा..
ओ यार मेरे...
या तो वफा कर या बेवफाई देदे
इस दिवाने को कोई दुहाई देदे
मन्नत है मेरी खुदा से....
तरसे दिल का कोई सिला दे
इश्क़ के राह पर मुझे उस्से मिला दे।