STORYMIRROR

Jeetal Shah

Action Others

4  

Jeetal Shah

Action Others

दोस्ती-यारी

दोस्ती-यारी

1 min
310

कहने को तो सिर्फ

आप सब दोस्त से मेरे

पर दोस्ती से भी ज्यादा

करीब है मेरे

वो पहली मुलाकात

हमारी

जब मैंने रखे थे

कदम हमारी स्कूल में

डरी डरी सी

सहमी सहमी सी

चुप चुप सी, घबराई सी

तब आप ने आकर मेरा

हाथ थाम कर कहा डरो

नहीं ए दोस्त हम सब

है आपके साथ

ओर बन गए

मेरे दोस्त,

हंसी खुशी का

ये सिलसिला चलता रहा

सालों साल बीतते गए

आप बन गए हमारे

सबसे अच्छे और करीब दोस्त

सुख हो या दुख एक दूसरे से

बांटते रहे

मानो जैसे दोस्त

के रूप में मिल गया

हो एक परिवार

कभी ये रिश्ता

हमारा न टूटे

करूं में रब से

यही अर्जी

जहां कहीं भी हम रहे

साथ हमारा यूं ही रहे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action