दोस्त...
दोस्त...
एक दोस्त हम सभी के जीवन में होता है,
हर पल खुशियों की रोशनी कर देता है।।
चाहे वो सम्बन्ध दोस्ती का हो या चाहत का
फिक्र का हो या जज़्बात का
हमारी ज़िंदगी में रस घोल जाता है,
एक दोस्त सभी के जीवन में होता है।।
कभी तो निकल जाता है ऐसी दोस्ती की तलाश में
तो कहीं खुशियों की बौछार कर जाता है,
ऐसा दोस्त सभी के जीवन में होता है।।
हज़ारों गलतियाँ, कई माफ़ी
और आज़ादी सा लगता है,
कई बहुत सी बातें सब अपना सा लगता है
ऐसा दोस्त सभी के जीवन में होता है।।
कोई जो हमारा ख्याल रखता है
रिश्ता जो भी बेशुमार देता है,
क़र्ज़ मैं हूँ आज मैं अपने दोस्ती की
ना जाने किस फ़रिश्ते में नज़र आता है
खुशनसीब है वो जिन्हें
ऐसा दोस्त अपने जीवन में मिलता है।।
