दोस्त और अजनबी
दोस्त और अजनबी
क्या इतना आसान होता है
किसी अजनबी को अपना दोस्त बनाना ।
फिर उसी से अपना दिल लगाना।
और सबसे मुश्किल काम उसे अपने दिल का हाल बताना
आपके बिना कहे उसे आपके जज्बात मालूम होना
उसे खो देने के डर से उसे अपने दिल की बात ना बताना
और उसे इतना सब कुछ पता होने पर भी वह आपको धोखा दे
तो फिर इतना आसान होता है क्या,
उसे प्यार से वापस अपना दोस्त बनाना
क्या इतना मुश्किल होता है किसी से दिल लगाना ।।
यह सब किया है मैंने...अपने खास दोस्तों के लिए
और उन अजनबी लोग के लिए बहुत कुछ
