STORYMIRROR

Rashmi Prakash

Inspirational

4  

Rashmi Prakash

Inspirational

दिलों वाली दिवाली

दिलों वाली दिवाली

1 min
268

कह रहे हैं ये जलते हुए दीप

रौशन हो तेरा ये घर आंगन,

साज सजावट मन को भाए

तेरे घर कभी दरिद्रता ना आए,

दूर रहने वालों को घर अपने खींच लाए

दिवाली सब मिलकर साथ साथ मनाए,

सजाने को अपना घर तुम

नई नई चीजें चाहे कितनी ले आओ,

पर उनपर भी थोड़ा ध्यान देना

बैठे हैं जो मिट्टी के दिए में आस जगाए,

लक्ष्मी जी आए अंगना तुम्हारी

थोड़ा उनके घर भी तो जाय,

जो करते हो तुम साफ सफाई घर की

दिल भी थोड़ा साफ कर लेना,

दिल में हो जो मैल किसी के लिए

इस दिवाली उसकी भी सफाई कर लेना,

खुशी से करना स्वागत लक्ष्मी गणेश का

एक से बुद्धि दूजे से धन की मांग कर लेना,

खुश रहना खुद भी तुम करबद्ध हो

दूजे के लिए भी कामना कर लेना ,

दिवाली का पावन त्यौहार ये

रंगो से अपना घर आंगन सजा लेना,

भूल कर द्वेष भाव सब तुम 

दिलों वाली दिवाली मना लेना ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational