STORYMIRROR

Rashmi Prakash

Others

4  

Rashmi Prakash

Others

हरी भरी धरा

हरी भरी धरा

1 min
295

हरा रंग प्रतीक है हरियाली का मनभावन का

जो भाव है सद्भाव प्रेम और खुशहाली का,


देख चहुँ ओर फैली हरियाली अपने फसल की

देख जिसे उत्साह से भर जाता है मन माली का,


कुदरत भी मानो ख़ुशी से लहराने लगती 

हरी भरी ये वसुंधरा चारों ओर ख़ुशहाली ले आती ,


रंग बिरंगे फूलों की देखो वादियाँ हैं फैली 

मत काटो तुम ये वन उपवन व्यर्थ की ,


हरा रंग सबके मन को भाता है मानो धरा ख़ुश हो जाती

हरी हरी चूड़ियां पहन सजनी अपने सजन को लुभाती,


सुख समृद्धि का संदेश देता हमें हरा भरा रंग

हमारे पोषण को हो रहा देखो तैयार ये फसल ,


करो सम्मान धरा का जो देती हमें हरियाली है

प्रणाम हर किसान को जिसकी मेहनत उदर हमारा भरती है!!


Rate this content
Log in