हरी भरी धरा
हरी भरी धरा
हरा रंग प्रतीक है हरियाली का मनभावन का
जो भाव है सद्भाव प्रेम और खुशहाली का,
देख चहुँ ओर फैली हरियाली अपने फसल की
देख जिसे उत्साह से भर जाता है मन माली का,
कुदरत भी मानो ख़ुशी से लहराने लगती
हरी भरी ये वसुंधरा चारों ओर ख़ुशहाली ले आती ,
रंग बिरंगे फूलों की देखो वादियाँ हैं फैली
मत काटो तुम ये वन उपवन व्यर्थ की ,
हरा रंग सबके मन को भाता है मानो धरा ख़ुश हो जाती
हरी हरी चूड़ियां पहन सजनी अपने सजन को लुभाती,
सुख समृद्धि का संदेश देता हमें हरा भरा रंग
हमारे पोषण को हो रहा देखो तैयार ये फसल ,
करो सम्मान धरा का जो देती हमें हरियाली है
प्रणाम हर किसान को जिसकी मेहनत उदर हमारा भरती है!!
