STORYMIRROR

Rashmi Prakash

Others

4  

Rashmi Prakash

Others

नया सवेरा ( नारंगी रंग)

नया सवेरा ( नारंगी रंग)

1 min
355

सब की ज़िन्दगी में हो वो सवेरा

नारंगी रंग में चमकता सूरज हो,


कलरव करते पक्षियों की सुन मधुर तान

ज़िन्दगी में चहचहाहट भर जाए ,


ढलते सूरज की नारंगी फ़िज़ा देख

मन मेरा हुआ जाता है मदहोश,


पिया के घर आने का संकेत दिया 

घर जाते आसमान में उड़ते पखेरू,


है नारंगी रंग में आसमान की छटा निराली 

भास्कर भी है जाने को बेताब अपनी डगर

कल फिर ले कर आने को एक नया सवेरा !!


Rate this content
Log in