नया सवेरा ( नारंगी रंग)
नया सवेरा ( नारंगी रंग)
1 min
355
सब की ज़िन्दगी में हो वो सवेरा
नारंगी रंग में चमकता सूरज हो,
कलरव करते पक्षियों की सुन मधुर तान
ज़िन्दगी में चहचहाहट भर जाए ,
ढलते सूरज की नारंगी फ़िज़ा देख
मन मेरा हुआ जाता है मदहोश,
पिया के घर आने का संकेत दिया
घर जाते आसमान में उड़ते पखेरू,
है नारंगी रंग में आसमान की छटा निराली
भास्कर भी है जाने को बेताब अपनी डगर
कल फिर ले कर आने को एक नया सवेरा !!
