STORYMIRROR

रकमिश सुल्तानपुरी

Abstract

4  

रकमिश सुल्तानपुरी

Abstract

दिलों के लफ्ज

दिलों के लफ्ज

1 min
480

जन्म -जन्म सनम तेरी ये बन्दग़ी क़ुबूल है  

मिले जो प्यार आपका तो मयकशी क़ुबूल है  


वफ़ा खफ़ा -खफ़ा रही मग़र वफ़ा- वफ़ा रही  

जो आदतों सी बन गयी वो आशिक़ी क़ुबूल है  


है प्यार का मुआमला कुबूल तो जरा मुझे  

मिलो कहीं मग़र मिलो ये हाज़िरी क़ुबूल है


ठहर - ठहर , रुकी- रुकी निहारती रही नजऱ  

ग़मों  की  बेबसी रही कि बेरुख़ी क़ुबूल है


वो आदतन ज़ुबान इश्क़  की लगा है बोलने  

मग़र ज़नाब की हमें वो शातिरी क़ुबूल है


न देख वज़्न क़ाफ़िया बह्र -वह्र ग़लत -सलत  

दिलों के लफ्ज़ बोलती वो शाइरी क़ुबूल है  


कि झूठ की वो दोस्ती क़ुबूल है नहीं मग़र  

चुनौतियों भरी वो यार दुश्मनी क़ुबूल है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract