दिल की आवाज
दिल की आवाज


देख सकते है हम मगर देखना नहीं चाहते,
बोल सकते हे हम मगर बोलना नहीं चाहते,
लड़ तो सकते है हम मगर लड़ना नहीं चाहते,
अपने दिल की आवाज हम सुनना नहीं चाहते,
दुख तो होता है हमें औरों की दर्द से,
पर दुसरों का का दुःख हम समझना नहीं चाहते,
दुःख की दवा भी हम है जानते,
अपने दिल की आवाज हम सुनना नहीं चाहते,
ना हम अंधे है, ना ही हम बहरे मगर,
अपने दिल की आवाज हम सुनना नहीं चाहते,
..