दिल का हाल
दिल का हाल


जो चाहो दिल का हाल
पढ़े दिल
लिख दो कागज़
पर इकरार
और भेज दो
बना के चिट्ठी उसको
और दो दिन
करूँगा इंतजार
चिट्ठी का
तब जान पाँउगा शायद
दिल की बेकरारी
का हाल
तुम भी आजमा
लेना खुद को
क्या तुम्हारे इंतजार में
तड़प है मेरे लिए
होगी अगर
तड़प दोनो तरफ
तब दोनो मैसेज
करेंगे मोबाइल पर
मैं आ जाँऊगा
काँफी शाँप
गुलाब का फूल लेकर
ये चोंचला जरूरी है
गर चलाना है
रिश्ते को
जन्म जन्मांतर