STORYMIRROR

Asha Jaisinghani

Inspirational

4  

Asha Jaisinghani

Inspirational

नारी करे गुहार

नारी करे गुहार

1 min
382

युग युगांतर की धारणा बदलनी है 

मुझे आगे बढ़ना है 

में ये नही कहती 

कि अब तुझे झुकना होगा 

पर जरूरत पड़ने पर मनोबल बनना होगा  

में कोई मदर इंडिया नही 

आम हूँ

मुझे लगता है बुरा जब कोई कहता है बुरा 

मुझे लगता है अच्छा जब कोई अच्छा 

बात छोटी सी है 

अब मै तेरे पीछे पीछे नही 

तेरे साथ साथ हूँ 

युग युगांतर की..

तेरी मदद की नही 

तेरे हौसले की दरकरार है 

फिर छू लुंगी में भी आसमान को 

तब तुम ही होंगे 

वो हम दोनों का स्वण्रिय युग होगा 

युग युगांतर की धारणा बदलनी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational