दिल हुआ तुम्हारा पता भी ना चला
दिल हुआ तुम्हारा पता भी ना चला
तुझे देखा देखते ही ...
होश खो बैठे ।
पहेली नजर मैं ही
हम दिल खो बैठे,
और, हमें पता भी न चला
हम आपके कब हो गए।
दिल हमारा था और
कब तुम्हारा हुआ
पता भी न चला।
उफ्फ़ ये मासूमियत, ये सादगी
खूबसूरती की मूरत तुम
कैसे न खोते हम ये दिल
पहली नजर मैं ही दिल लुट गया,
पता ही नहीं चला।

