दिल ढूंढता है
दिल ढूंढता है
दिल ढूंढता है
फिर से तेरा वो मुझे देख कर
मुस्कुराना
दिल ढूंढता हैं
फिर से तुम मुझे
छिप छिप कर मिलने
आना
दिल ढूंढता है
फिर से मुझे अपनी
प्यारी प्यारी बातें
सुनाना
दिल ढूंढता है
फिर से तेरी
आँखों मे खो जाना
दिल ढूंढता है
फिर से फिर से
तुम मुझे अपना बनाना।

