जिंदगी कभी कभी बहुत रुलाती है।
जिंदगी कभी कभी बहुत रुलाती है।
तन्हाईयों में बहुत सारे सवाल कर जाती है
जब भी हम जरा सा मुस्कुराते है
जाने कहाँ से मायूसी आ जाती है
जो लबों को खामोश कर जाती है
कहना बहुत आसान है
जिंदगी बहुत खूबसूरत है कोई
ऐसे लोगो के पास रहे जो दिल से
बदसूरत है
लोग बोलते जिनके चेहरे खूबसूरत नही होते
उनके दिल शिशे से साफ होते है पर
मैने ऐसे लोगो को करीब से देखा है
जिनकी सूरत अच्छी होती है उनकी सीरत भी
अच्छी होती है और जिनकी
सूरत काली होती है वो दिल के भी
काले ही होते है ..???
मैं किसी को बुरा नही मानती पर क्या करु ऐसे
लोगो से ही वास्ता पड़ा है मेरा