तुझसे ज्यादा नही माँगती हूँ
तुझसे ज्यादा नही माँगती हूँ
तुझसे ज्यादा नही माँगती हूँ
बस मुझे यूँ ही चाहते रहना,
तुझसे ज्यादा नही माँगती हूँ
जिंदगी चाहे दो पल की ही क्यों न हो,
तुझसे ज्यादा नही माँगती हूँ
मेरे साथ तुम सदा रहना,
तुझसे ज्यादा नही माँगती हूँ
तुम हो तो जिंदगी है साथ है,
तुझसे ज्यादा नही माँगती हूँ
जब तक तू रहे बस इतनी ही
तुझसे ज्यादा नही माँगती हूँ
बन गए हो तुम मेरी धड़कन
अब कैसे रहूंगी मैं अपने धड़कन के बिना।