STORYMIRROR

Gupta Swati 12

Others

3  

Gupta Swati 12

Others

जिंदगी कभी कभी बहुत रुलाती है

जिंदगी कभी कभी बहुत रुलाती है

1 min
11.7K


तन्हाईयो में बहुत सारे सवाल कर जाती है

जब भी हम जरा सा मुस्कुराते हैं

जाने कहासे मायूसी आ जाती है

जो लबो को खामोश कर जाती है

कहना बहुत आसान है

जिंदगी बहुत खूबसूरत है कोई

ऐसे लोगो के पास रहे जो दिल से

बदसूरत है

लोग बोलते जिनके चेहरे खूबसूरत नहीं होते

उनके दिल शीशे से साफ होते हैं पर

मैने ऐसे लोगो को करीब से देखा है

जिनकी सूरत अच्छी होती है उनकी सीरत भी

अच्छी होती है और जिनकी

सूरत काली होती है वो दिल के भी

काले ही होते हैं ..???

मैंने किसी को बुरा नहीं मानती पर क्या करूं ऐसे

लोगो से ही वास्ता पड़ा है मेरा!


Rate this content
Log in