दीपो का त्योहार,
दीपो का त्योहार,
देखो आया दीपों का त्योहार,
लाया खुशियों की बौछार,
चारों और दीप जले हैं रोशन करने आया घर संसार ,
देखो आया दीपों का त्योहार,
हर चेहरे पर उत्साह जगा है
जगमग करने आया यह संसार
तोड़ दिलों की दीवारों को, मिलाने आया ये सब को हर बार
देखो आया दीपों का त्योहार
काट 14 वर्ष का वनवास आज ही आए थे राम अपने घर द्वार
स्वागत करने को उनका दीप जले थे अवध में हजार,
खुशियां हर घर छाई थी लौट आए थे हमारे सरकार,
देखो आया दीपों का त्योहार
करके अधर्म का नाश, बिछाया था उन्होंने धर्म का प्रकाश,
प्रतीक आया इस दिन को अच्छाई का,
करके बुराई पर भीषण वार,
देखो आया दीपों का त्योहार।।
देखो आया दीपों का त्योहार।।