दादू
दादू
1 min
246
दादू आप थे तो खुशियां हमारे साथ थी,
हर दिन की एक नई शुरुआत थी,
डर नहीं लगता था किसी भी चीज का,
क्योंकि हम पर आपके आशीर्वाद की बरसात थी,
आपकी याद तो इतनी सताती है की हर बार आंखें भर जाती हैं।
कोई नहीं करता आपके जितना परवाह हमारी,
आप होते साथ तो बढ़ जाती खुशियां हमारी,
दादू इतना कुछ आपके साथ करने की चाह रह गई अधूरी,
जो हम मिलकर करना चाहते थे पूरी,
आप होते तो मुझे कितनी सारी बातें सिखाते हैं
अपने अनुभव से मुझे जीना सिखा दे,
इस नए दौर की दुनिया में मुझे अपनी पहचान बनाना बताते।
