STORYMIRROR

दीपावली मनाओ

दीपावली मनाओ

2 mins
13.8K


दीपावली मनाओ, दीप जलाओ एक-अनेक.

अंतरमन में दीप जलाओ, तो मैं मानूँ.


खुशियों की फुलझड़ियां बरसाओ, निज-निज परिवार.

किसी गरीब को खुश कर जाओ, तो मैं मानूँ.


मेवे और मिठाई खाओ, खूब खिलाओ.

किसी भूखे का पेट भरो, तो मैं मानूँ.


बम-पटाखे जलाओ, उत्सव करो, अनेक-अनेक.

एक निर्धन के होंठों पर मुस्कान सजाओ, तो मैं मानूँ.


पैसे खूब कमाओ, खर्च करो, आनन्द उठाओ

कुछ जनहित में भी खर्च करो, तो मैं मानूँ.


दीपावली सत्य का प्रतीक है.

धारण करो ह्रदय में सच को, तो मैं मानूँ.


अंतरमन में दीप ज़लाओ, तो मैं मानूँ.



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract