पहली बारिश
पहली बारिश
अन्दर बारिश ,बाहर बारिश
rong>पवन का बदला है मिजाज़ कुछ
मन में भी बारिश ही बारिश
ऐसे में फिर पहली बारिश
गर्मीं से जो ओत - प्रोत था
तन भी हो गया बारिश - बारिश
धरती ही कुछ प्यास बुझी है
महक उठी है पाकर बारिश
शीतल हो गये पाकर बारिश
बदली बरसे बारिश - बारिश
निर्मल शीतल दृश्य मनोहर
बारिश ने की ऐसी बारिश
सारे दुःख को बहा ले गयी
आयी जो ये पहली बारिश