ध्वज का मर्म
ध्वज का मर्म


त्याग शांति और समृद्धि
का देता है सबको संदेश
सबको बताए एकता से
ही दूर होते सभी क्लेश
एकजुटता में ही निहित
विकास के सारे महामंत्र
एक दूजे के सम्मान से ही
अमर रहेगा देश में लोकतंत्र
राष्ट्र के प्रति सबको निभानी
है अपनी अपनी जिम्मेदारी
तभी जन जन के जीवन से
कम होंगी विविध दुश्वारी
राष्ट्रीय ध्वज के मर्म को हम
सबको सदा रखना होगा याद
तभी अनंतकाल तक भारत की
सम्प्रभुता बनी रहेगी निर्विवाद।