STORYMIRROR

Sunil Kumar

Inspirational

4  

Sunil Kumar

Inspirational

धरती माता

धरती माता

1 min
543

धरती है हम सब की माता

हम इसकी संतान हैं 

धरती से है अन्न-जल-जीवन 

धरती से ही सकल जहान है। 


कहीं नदी कहीं है झरना

कहीं पर्वत-वृक्ष विशाल है

धरती है हम सब की माता 

हम इसकी संतान हैं।


पले-बढ़े हम इस धरती पर

इस धरती पर हमको नाज़ है

धरती है हम सब की माता 

हम इसकी संतान हैं।


धरती अपनी करुणा का सागर

ममता का भंडार है

धरती अपनी स्वर्ग से सुंदर 

महिमा इसकी अपरंपार है

धरती है हम सब की माता 

हम इसकी संतान हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational