धारा 370 इक भूल
धारा 370 इक भूल
पंडित नेहरू की कश्मीर पर धारा 370 इक भूल ।
जो पिछले साल गई धूल ।।
मोदी जी ने 370 व 35 ए को चटा दिए धूल ।
माँ भारती (भारत ) के चरणों में चढ़ाया श्रद्धासुमन का फूल ।।
अलगाववाद व आतंकवाद को कर दिया ठंडा कूल ।
कश्मीरी वादी में अब हमेशा खिलेंगे शांति व अमन के फूल ।।
लद्दाखी जमीन पर होगा दुश्मन की बत्ती गुल ।
जम्मू -कश्मीर व लद्दाख क्षेत्र को मिली रफ्तार की नई पूल।।
धारा 370 पंडित नेहरू की इक भूल ।।