देशभक्त
देशभक्त
भारत माँ की सेवा करेंगे हम,
कोई बुरी नजर ना पड़ने देंगे हम।
भारत के लिए........
झाँसी को जिसने ब्रिटिश शासन से बचाया है,
झाँसी की रानी बनकर उन्होंने सबको अंग्रेजों की गुलामी से बचाया है
जिनका नाम रानी लक्ष्मीबाई कहलाया है,
रानी लक्ष्मीबाई लड़ती रही हर वक्त,
वही थी सच्ची वीरांगना देशभक्त।
"ना जानू ,ना पहचानू
हे भारत तुझे अपने सीने से लगा लूं"
यह पंक्तियाँ वे वीर कह गए,
जो अब आसमान में तारे बन गए।
और ऐसा कुछ कर गए,
अंधेरे में भी चमक गए।
उनकी वीरता के आगे,
हर कोई झुकता है।
इसलिए तो उनका नाम,
देशभक्त जाना जाता है।
गाँधीजी हमारे बापू जी,
जिन्होंने पूरे देश को आजाद किया।
सीने में गोली लगने के बाद भी,
हमारे देश को स्वतंत्र किया।
ऐसे ही हम भी.....
आगे बढ़ते जाएँगे,
भारत माँ का नाम रोशन करते जाएँगे।
हर व्यक्ति जय माँ भारत बोलेगा,
यही मंत्र पूरे संसार में गूँजेगा।
