STORYMIRROR

SIDHARTHA MISHRA

Inspirational

4  

SIDHARTHA MISHRA

Inspirational

देश के वीर

देश के वीर

1 min
316

देश के वीरों को मेरा सलाम।

आपकी देशभक्ति को सलाम।

रहकर दूर अपने परिवार से

जो करते हैं अपने देश की सेवा ;

जो मिलते हैं साल मैं एक या दो बार ही

अपने घरवालों से, पर फिर भी नहीं थमता

आपमें देश प्रेम की भावना!

देश के उन सुरवीरों को मेरा सलाम।


जो खाते हैं सीने पर गोली दुश्मन की ,

पर नहीं आने देते एक भी आंच अपने

देश की गरिमा और सुरक्षा पर ;

जो कभी नहीं दिखाते दुश्मन को पीठ,

खड़े रहते हैं डटकर चाहें दुश्मन हो

एक हज़ार या सेकड़ों कि तादात मैं।

देश के उन शूरवीरों को मेरा सलाम।


हम सोते हैं चैन से रात मैं जिनके कारण,

क्योंकि है हमें पता कि वो हैं खड़े सीमा पर,

देश कि सुरक्षा किए हुए ।

जो हम आज इत्मीनान से सांस लेते हैं,

ये उन वीरों के कारण जो नहीं डरते किसी भी

दुश्मन से चाहे हो पाकिस्तान या चीन।

है हमें पता कि जब तक हो आप सीमा पर,

नहीं डर कोई हमें, है हम सुरक्षित हमारे वीरों

के अदम्य साहस और विरता कि वजह से!

देश के उन महान वीरों को मेरा सलाम।

जय जवान। जय जवान। जय जवान।

जय हिन्द।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational