देश के हीरो
देश के हीरो
आओ बच्चों तुम्हें बताये देश का हीरो कौन है ?
इस मिट्टी पे जो मर मिट जाये वही देश का हीरो है
वन्देमातरम वन्देमातरम
ये है अपने वीर सिपाही नाज़ इन्हें तिरंगे पे
इसने सारा जीवन काटा सीमाओं के पहरे पे
दुश्मनो ने जब भी ललकारा
एक एक को चुन चुन कर मारा
तिरंगे का नशा इनके सिर चढ़कर बोला है
इस मिट्टी पे जो मर मिट जाये वही देश का हीरो है
वन्देमातरम वन्देमातरम
बाढ़ आये तूफान आये
कूद पड़े सिपाहियों की टोलियां
हर खतरे को लांघते पत्थर जंगल काटते
एक एक की जान बचाये
सिपाहियों के हौसले
इनके रग रग मे बसी है कुर्बानी की बोलियां
इस मिट्टी पे जो मर मिट जाये वही देश का हीरो है
वन्देमातरम वन्देमातरम
सीमाओं पर बंदूको से लड़ती
आधुनिक भारत की बेटियां
अभिनन्दन ने दुश्मन के घर मे घुसकर
F16 को मार गिराया था
देश का हर सिपाही बोला इंकलाब की बोलियां
इस मिट्टी पे जो मर मिट जाये वही देश का हीरो है
वन्देमातरम वन्देमातरम
आओ बच्चो तुम्हे बताये देश का हीरो कौन है ?
इस मिट्टी पे जो मर मिट जाये वही देश का हीरो है
वन्देमातरम वन्देमातरम।