देश भक्त
देश भक्त
देश भक्त वो है जो
सीमा पर आठों पहर
दुश्मनों से हमारी
रक्षा करता है परन्तु
देश भक्त वो भी बन
सकता है जो
देश के लिए कुछ करें
जैसे बिजली पानी का
कम से कम उपभोग करें
अपने जीवन काल में कम
से कम एक पौधा लगाये
और उसका पालन-पोषण करें
ट्रैफिक नियमों का पालन करें
पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें
पर्यावरण को न तो प्रदूषित करें
और साथ ही प्रदूषित होने से बचायें
सड़कों पर कचरा नहीं करें
माता-पिता, हर माँ-बहन
का सम्मान करें
और आज अभी से प्रण लें
तभी सच्चा देश भक्त
बन सकता है।
और न रिश्वत का लेन देन करें
देश की संपत्ति का सही उपयोग करें।
