STORYMIRROR

Kavi kapil khandelwal 'Kalash'

Inspirational

4  

Kavi kapil khandelwal 'Kalash'

Inspirational

देश भक्त

देश भक्त

1 min
293


देश भक्त वो है जो

सीमा पर आठों पहर

दुश्मनों से हमारी 

रक्षा करता है परन्तु

देश भक्त वो भी बन 

सकता है जो 

देश के लिए कुछ करे

जैसे बिजली पानी का

कम से कम उपभोग करे

अपने जीवन काल मे कम 

से कम एक पौधा लगाये 

और उसका पालन-पोषण करे

ट्रेफिक नियमों का पालन करे

पोलिथिन का उपयोग नहीं करे

पर्यावरण को न तो प्रदूषित करे

और साथ ही प्रदूषित होने से बचायें

सडकों पर कचरा नहीं करे

माता-पिता, हर माँ-बहन 

का सम्मान करें

और आज अभी से प्रण लें

तभी सच्चा देश भक्त 

बन सकता है ।

और न रिश्वत का लेन देन करें

देश की संपत्ति का सही उपयोग करें ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational