देश भक्त
देश भक्त
देश भक्त वो है जो
सीमा पर आठों पहर
दुश्मनों से हमारी
रक्षा करता है परन्तु
देश भक्त वो भी बन
सकता है जो
देश के लिए कुछ करे
जैसे बिजली पानी का
कम से कम उपभोग करे
अपने जीवन काल मे कम
से कम एक पौधा लगाये
और उसका पालन-पोषण करे
ट्रेफिक नियमों का पालन करे
पोलिथिन का उपयोग नहीं करे
पर्यावरण को न तो प्रदूषित करे
और साथ ही प्रदूषित होने से बचायें
सडकों पर कचरा नहीं करे
माता-पिता, हर माँ-बहन
का सम्मान करें
और आज अभी से प्रण लें
तभी सच्चा देश भक्त
बन सकता है ।
और न रिश्वत का लेन देन करें
देश की संपत्ति का सही उपयोग करें ।
