STORYMIRROR

Garima Sharma

Inspirational

4  

Garima Sharma

Inspirational

देश भक्त

देश भक्त

1 min
268

मन में क्रांति की अंगार को ज्वाला बनाते हैं

देह में देश भक्ति का रूतबा वे सब जगाते हैं

जिसनें जोडी़ है उम्मीदें धरा की प्रेम रक्षा में

ऐसे राष्ट्र भक्त, भक्ति को अपनी शक्ति बनाते हैं।


उस हाड़-मांस के पुतले का अभिमान जिन्दा है

सरहदों पर जिम्मेदारी का संग्राम जिन्दा है

दुश्मनों से द्वन्द करते उन सब देशभक्तों में

वन्दे मातरम् का उर में एक अरमान जिन्दा है।


जिन्दा है जवान बनकर, मरेगा एक शहीद बनकर

सलामी देश उसे देगा, पुकारे देश भक्त कहकर

कफन तिरंगा ओढ़ेगा, भारत के आंचल में सोकर

माटी का कर्ज चुराएगा, इस पर बलिदान होकर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational