डॉक्टर ए.पी.जे.अब्दुल .कलाम
डॉक्टर ए.पी.जे.अब्दुल .कलाम
डाँ. ए .पी.जे.अब्दुल कलाम आपको हम देशवासियों का सलाम
आपने किया जो देश के लिए काम हुआ भारत देश का बड़ा नाम,
हुए अनेक कार्य ऐसे जिससे बदल गई भारत की शान और मान
मिलने लगा भारत देश को बड़े बड़े देशो से मान और सम्मान।
बनाई थी आपने कई मिसाइल अग्नि, पृथ्वी थे जिनके नाम,
अंतरिक्ष में भी आपने किया था आश्चर्य जनक बढिया काम
2020 मे भारत महाशक्ति बनेगा ऐसा था आपका विश्वास
इसमें लगा देंगे अपनी पूरी शक्ति लगन और साँस।
भारत देश पर हम जरा भी न आने देंगे आँच
तभी खुशी से कर पायेगा भारत अपनी खुशी का रास।
करेंगे आतंकवादीयो की अपने देश में जाँच,
आपको कभी नहीं भूलेंगे न कल और आज
आप रहेंगे कलाम सर, हमारे सर का ताज।
