STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Inspirational

4  

Kawaljeet GILL

Inspirational

दौर बदल चुका है

दौर बदल चुका है

1 min
275

एक वो भी दौर था जब बीवी घर संभालती थी 

और पति बाहर की दुनिया मे कमाई का ज़िम्मा

दोनी ही अपने अपने कामो में रहते संतुष्ट थे।


बीवी की हर पल रहती पति के बटुए पर नजर थी

हर पल उसकी ये ही चाह रहती की

पति की पूरी कमाई पर उसका हो हक

ना दे कोई पैसा अपनी माँ बहन को

बस सब उसके हाथों में थमा दे

इसलिए चुपके चुपके उसके बटुए

से वो चन्द रुपये उड़ाया करती ।


अब तो दौर बदल चुका है

बीवी भी हो गयी है पढ़ी लिखी

उसकी अपनी जेब

अपना बटुआ भी है भरा हुआ 

नही होती उसको परवाह की

पति के बटुए में क्या है कितना है

खुद वो हो गयी है सक्षम इतनी की

किसी की मोहताज नहीं।


मिलजुलकर अब गृहस्थी का

बोझ उठा रहे है दोनों

हंसी खुशी जीवन अपना बीता रहे

दोनों बन जाते हैं एक दूजे का सहारा

नहीं रहा वो दौर अब पहले जैसा

पति के बटुए पर नजर हो पत्नी की।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational