दामाद
दामाद
दामाद होते हैं सबके बड़े खास,
उनसे जुड़ी परिवार की आस,
होते हैं हर घर के लिए अनमोल,
बेटियों का रहे उनपे विश्वास।
बेटे के समान ही बन जाते वो,
सुख दुख में साथ निभाते वो,
दिल के बेहद करीब होते हैं,
बिन कहे प्रिय बन जाते हैं वो।
दामाद दिल से जुड़े होते हैं,
रिश्ते खूबसूरती से सजे होते हैं,
बेहद प्रिय बनते हैं वो,
घर वालों के पूजनीय होते हैं।
दामाद को घर में मान मिले,
है उनको पूरा सम्मान मिले,
प्रेम रहे हर दिल मे उनके लिए,
सबके लिए वो खास बने।