चुनाव आया है
चुनाव आया है
लो मिठाइयाँ खाओ चुनाव आया है,
फिर से आया तेरे द्वारे चुनाव आया है।
हमने जा करके चरण खूब थे चूमें उनके,
पैर पर इनको गिराओ चुनाव आया है।
नहीं मिलेगा पाँच साल तक ये प्याला फिर,
पी लो ये मुफ़्त की दारू चुनाव आया है।
भाई और बाप दोस्त सब बनें हैं अब दुश्मन,
और दुश्मन बन गये साथी चुनाव आया है।
जो भी कहना, नहीं करना बनी उनकी फितरत,
वादें फिर तू वही कर चुनाव आया है।
कभी तू लाठियाँ बरसाता रहा पीठों पर,
माँग ले आज तू माफी चुनाव आया है।
कर ले 'एहसास' कि करना है तुझे परिवर्तन,
वोट में है तेरी ताकत चुनाव आया है।
