STORYMIRROR

RAJNI SHARMA

Inspirational

4  

RAJNI SHARMA

Inspirational

चन्द्र शेखर आज़ाद

चन्द्र शेखर आज़ाद

1 min
219

उन्मत्त हो माँ भारती के रखवाले,

क्रांतिकारी बदलाव के मतवाले,

आज़ादी की अभिलाषा में ही,

23 जुलाई 1906 में जन्म लेने वाले।।


ईमानदारी कीमत राह निहारें,

कुछ अलग सी आशाएँ लेकर,

निकल पड़े राष्ट्र प्रेम भाव जगाने,

अंग्रेजों को नाकों चने चबाने वाले।।


माता पिता से किया करार,

माँ को जंजीरों से मुक्त कराने,

छोड़ दिया सुख घर संसार,

जेल में जन-जन को जगाने वाले।।


महफ़िल में अंगारों से खेलने वाले,

ओजस्वी भाषण से चौंकाने वाले,

हर नौजवाँ के सीने में ज्वाला भरने वाले, 

हंसते हंसते फाँसी के फंदे को चूमने वाले।‌।


बच्चा बच्चा नत मस्तक होकर,

27 फरवरी के दिन अमरत्व प्राप्त,

देशभक्ति के अजय विभूषण ,

चंद्रशेखर आज़ाद को कोटि-कोटि प्रणाम।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational