चलते रहिए जनाब....
चलते रहिए जनाब....
बड़ी मुश्किल से मिली अब
कुछ पल की फुरसत,
अब सोचने का वक़्त नहीं
कुछ कर, है इजाजत.
हजारों उलझनें राहों मे
और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम तो है ज़िन्दगी
चलते रहिए जनाब........
माना सफर है अब यहाँ
हर पल है लाजवाब,
कभी रुकना ना अब तुम
तुम्हे देना है तो जवाब.
हजारों उलझनें राहों मे
और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम तो है जिन्दगी
चलते रहिए जनाब..........
रास्ता बहुत ही मुश्किल है
पर तुम हो तो जॉबाज,
तुम चलते ही रहो यार
वक़्त दे रहा है आवाज़.
हजारों उलझनें राहों मे
और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम तो है जिन्दगी
चलते रहिये जनाब........
तुम लड़ते ही रहो जान
तुम जीत ही तो जाओगे,
हर मुश्किल होगा आसान
और कामियाब भी होंगे.
हजारों उलझनें राहों मे
और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम तो है जिन्दगी
चलते रहिए जनाब......
माना कठिन है जीना अब
पर तुम ना घबराना,
अब समय का खेल सब
तुम निराश नहीं होना.
हजारों उलझनें राहों मे
और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम तो है जिन्दगी
चलते रहिए जनाब.......
अब जरुरी है कर्म करो
सोचो नहीं क्या कब होगा,
सब उसीने तो रचा प्यारे
सब कुछ अच्छा ही होगा.
हजारों उलझनें राहों मे
और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम तो है जिन्दगी
चलते रहिए जनाब.......
