STORYMIRROR

Nikita Panchal

Inspirational Others

3  

Nikita Panchal

Inspirational Others

चली हूं

चली हूं

1 min
149

ख्वाबों के काफिले ले के तेरी राह पे चली

चूरा ना लेना कहीं इन्हें तू बीच रास्ते ही


तुम जब से मेरे इतने पास आ गए दिलबर

तब से मेरे अपने मुझसे हों गए सारे पराए


सांसों ने मेरी जीना सीख लिया हैं साथ तेरे

तुम कहीं अब दूर ना जाना दिल के मेरे सनम


बन कर टुकड़े सीने में ज़ख्म दे गया प्यार तेरा

तुम इसे अब सहलाने तो आ जाना एक बार


ये ज़िंदगी कितनी तनहाइयों में हैं डूबी सनम

कुछ बातें तो करके जाना दिल से तू हमनशी



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational