चिड़िया के बच्चे
चिड़िया के बच्चे
रानी चिड़िया के बच्चे चार,
खेलते- कूदते मेरे घर द्वार।
जब वो चुगते हैं दाना पानी,
मैं नहीं पहुँचाती उनको हानि।
फुदक -फुदक कर डाली -डाली,
मेरे मन को को देते खुशहाली।
मन करता उनको पकड़ लूं ! काश
पर जब जाती मैं उनके आसपास।
चीं-चीं कर अपनी माँ को बुलाते,
छोटे-छोटे पंख फैला झट उड़ जाते।
