चारोळया
चारोळया
कोई सोता है।
कोई रोता है
कोई गाता है
फिर भी साथ-साथ
जाता है।
आस-पास देते हैं साथ
तो हो जाती है बात
ना जात ना पात
फिर भी चलते
हैं,साथ-साथ।
आस पास कोई
अपने,कोई,पराये
मिलते हैं साथ
तो हो जाती है बात ,
चलते है,साथ-साथ।
कोई अकेला ,
तो कोई साथी
ना मिलते फिर भी
ना पहले,फिर भी
चलते है साथ-साथ।
कोई जाता है
कोई जाता है,
कोई गाता है
रह जाता है साथ।
