STORYMIRROR

Sri Sri Mishra

Inspirational

4  

Sri Sri Mishra

Inspirational

चांदनी

चांदनी

1 min
228

कौन कहता है तुझ में दाग है

नज़रों से मेरी देख जरा

काली रात की तू उज्जवल करामात है

धवल श्वेत बिखरती तेरी नरम चांँदनी


लहरें बिखेर रही सौम्य तारों पर रोशनी

यह तुझको स्पर्श करती लम्हा- लम्हा सर्द हवाएँ

मुझको भिगो जाती तन्हा-तन्हा मध्यम तेरे साए

कुछ मेरे ख्वाबों की खुशबू तेरी दहलीज़ पर है


ऐ चांँदनी तुझे देखने की पलभर मेरी मन्नत मुरीद है

तुझमें झिलमिलाती कुछ रंग में भीगी मेरी आरज़ू है

अंबर की पाक सुराही से एक घूंँट जो मैंने तेरी पी है

आना कभी इक शाम मेरे दर पर तू ढलते- ढलते


जी भर आगोश में लेंगे तुझे मुलाकात खास करते-करते

करती है तेरा जिक्र मुलायम घास पर पड़ी ओस की बूंँदे

रजनीगंधा संग आलिंगन कर तुझे ले बाहों में झूलें

संगमरमर सी बेनूर चमकती मोती बिखेरती तू


वो बहती हवा है गवाह जब पहली दफ़ा शर्माई तू।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational