STORYMIRROR

Manansh Pokhariyal

Abstract

4  

Manansh Pokhariyal

Abstract

चाँद यूँ ही नहीं जगमगाता

चाँद यूँ ही नहीं जगमगाता

1 min
642

अनंत क्षितिज छोर बैठ

निशा कांति बढ़ा रहा

चाँदनी मंद मंद डाल

अंधियारा छुपा रहा

भांति भांति फ़र्ज़ ख़ातिर

देखो शशि जगमगा रहा


मैया अनुपस्थिति में

मामा बच्चों का बन

शिव ललाट पर विराजमान

शीतल कर धरती का मन

होकर शांतिपूर्ण देखो शशि

झेल रहा सूर्य तपन


नक्षत्र माला पूर्ण करें

चंद्रताबीज़ बन

दिशा भटके को दिखाएं

आशा की किरण

अपेक्षा रहित सर्वत्र संतुष्ट

कर जग को प्रसन्न


दरिद्र तन ढकने को

नभ संग चादर बन जाता

सुंदरता सराहना खातिर

उस पर चार चाँद भी लगाता

कर निंद्रा बलिदान

शशि यूँ ही न जगमगाता


एक दूजे से दूर दो प्रेमी

कुछ ऐसे हालात

चाँद बैठे आसमान में

जोड़े रखता साथ

प्रेमप्रतीक बन चंद्रमा

करें तृप्त मिलन आस


उद्देश्य पे शशि के कभी

जो हों वार्तालाप

बात यह ही रखना जग में

यूँ ही न चमके नभ में

चाँद है कुछ ख़ास

चंद्रमा है ख़ास।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract