गरज
गरज
1 min
674
गरज गरज घन बोल उठा
छायी सर घनघोर घटा
वहीं इंद्रवज्र के तीव्र स्वर
व्याकुलता सब इधर उधर
चले पवन झरोखे तीव्र तीव्र
आया अंधकार अति शीघ्र
खौफ़नाक कुदरत का खेल
अँधियारा आंधी का मेल
जन आस लगाए है बैठी
गर्जन गाथा कब कम होगी
दूजी ओर की अलग कहानी
गाँव में सूखा, थी जल त्राहि
प्रजा कामनापूर्ण हो पूजें
मेघ से पानी की बूंदे
गरज संग घन बरसो फिर
जन तृष्णा तृप्ति ख़ातिर
दूर किनारे इक घर में
एक कवि ज्वलित मन से
क्रांति सुर में लिख रहा
उत्तेजित हो देख गगन दशा
लेकर कागज़ नौका अपनी
गर्जन सुनकर बालक दौड़ें
बाल खिलौना ताल किनारे
यथा कामना जल पर तैरें
भय, आशा, क्रांति, उत्साह
कई रूपों का समाहार
है गरज भाव भांति
है गरज स्वभाव भांति
