STORYMIRROR

Ritu asooja

Inspirational

3  

Ritu asooja

Inspirational

*बुढ़ापा की छत्रछाया*

*बुढ़ापा की छत्रछाया*

1 min
308

बुढ़ापा यानि तजुर्बों की खान

बुढ़ापा जीवन का बेहतरीन पड़ाव है

बेहतरीन और बुढ़ापा नामुमकिन

कमजोर तन परंतु मन की सुन्दरता


किस्मत वाले हैं वो लोग जिन्हें

बुजुर्गों का प्यार अपनापन मिलता है

बूढ़ा समझकर कभी ना दुत्कारना किसी को

क्योंकि कल तुम्हे भी इसी जगह आना है


फिर क्या होगा जो दोगे वही मिलेगा

कुछ समय बैठा करो अपने बुजुर्गों

के पास कुछ अपनी सुनाया करो

कुछ उनकी सुना करो


यकीनन बहुत कुछ सीखने को

मिलेगा अपने बुजुर्गों से

कुछ किस्से प्यार के, तजूर्बें जीवन के

निरंतर अग्रसर और

सफल जीवन का आशीर्वाद


दुआओं का रक्षा कवच

बात यह है सच है इनकी

ही ऊंगली पकड़कर

तुम जीवन के इस पड़ाव पर पहुंचे हैं

बुजुर्गों के प्यार की छत्रछाया

में सब प्रफुल्लित रहें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational