STORYMIRROR

गीता केदारे

Romance

2  

गीता केदारे

Romance

बस अभी आके मिल...

बस अभी आके मिल...

1 min
295

टपक रही हैं बूंदें ख्वाहिशों की

फिर भी हैं प्यासी प्यासी

चाहतें हैं इनसे बहुत हमें 

पर चारों ओर हैं छायी उदासी। 


बूंदें जो बुझा न सकी प्यास मेरी 

भीग न पाए हम इस बारिश में 

अश्कों की बूंदों में बह गए इस तरह 

भीगे सिर्फ तेरी यादों के एहसास में। 


तन भी सूखा, मन भी गीला न हुआ 

प्यार की बौछार के लिए तरसा दिल 

बिन बादल होनेवाली इस बरसात में 

ख़्वाहिश हैं तेरी, बस अभी आके मिल। 

.बस अभी आके मिल!!! 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance