STORYMIRROR

मोहनजीत कुकरेजा (eMKay)

Abstract

3  

मोहनजीत कुकरेजा (eMKay)

Abstract

बरसात का मौसम

बरसात का मौसम

1 min
257

इन दोनों के दरमियाँ कुछ रिश्ता तो है ज़रूर

हरेक बारिश में यह दिल मचलता तो है ज़रूर


शर्माते हुए छिपने की कोशिश हज़ार करता है

भीगने के बाद हुस्न और निखरता तो है ज़रूर


तमन्ना कुछ तो पहले ही जवान हुआ करती है

बेताबियाँ बढ़ाने को चांद निकलता तो है ज़रूर


इश्क़ पे क्या ज़ोर है चाहत को किसने रोका है

अरमाँ की तपिश में जिस्म जलता तो है ज़रूर


गुफ़्तुगू है ग़ैर-ज़रूरी और ख़ामोशी बे-असर

सर-गोशियों से फ़ासला सिमटता तो है ज़रूर


बरसात का मौसम भी कितना ग़ज़ब ढाता है

सराबोर हो तन-मन पर सुलगता तो है ज़रूर


फ़ितरत इसकी कैसी भी हो, यह मगर तय है

संभलने से पहले ये दिल बहकता तो है ज़रूर।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract