STORYMIRROR

Sonam Kewat

Abstract

3  

Sonam Kewat

Abstract

ब्रेक के बाद - मूव ऑन

ब्रेक के बाद - मूव ऑन

1 min
252

10 साल हो गए Break up किए हुए 

आज भी तुम्हारा नंबर Dial करती हूं

और फिर कुछ सोचकर Cut कर देती हूं 

कभी self-respect , कभी कड़वी यादें 

तो कभी तुम्हारे दूर जाने का वो तरीका

बस यही सब बात करने से रोक लेता है 

तुम्हारे बीवी और बच्चों के साथ वाली

तस्वीर में तुम खुश नजर आते हो पर 

पता नहीं क्यों उस खुशी के पीछे भी

मैं एक मायूसी की तलाश करती हूं 

जो मैं हूं, कभी-कभी लगता है कि

Drink करके मुझे याद करते होंगे या 

अपने किसी जिगरी दोस्त से खुलकर 

बोलते होंगे कि यार सब मिलेंगी पर 

उसके जैसी कोई नहीं मिल सकती और 

आखिर में मैं नंबर Delete कर देती हूं 

सोच कर कि Move on करना भी जरूरी है.


साहित्याला गुण द्या
लॉग इन

Similar hindi poem from Abstract