STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Inspirational

4  

Sudhir Srivastava

Inspirational

बंधुत्व

बंधुत्व

1 min
408


आज हम बंधुत्व की बात 

न करें तो ही अच्छा है,

बंधुत्व के नाम पर ढकोसला 

न ही करें तो अच्छा है।

आज हम बंधुत्व के नाम पर

खुद गुमराह हो रहे हैं,

जो अपने हैं उन्हीं को पहले

किनारे कर रहे हैं।

सच कड़ुआ होता है 

मिर्ची सा लगना ही है,

भाई भाई के बीच देखिए

दीवार खिंचता जा रहा है।

माँ बाप का आज भला

करते हैं हम कितना सम्मान,

बंधुत्व भाव का कर रहे हम

कितना नाम बदनाम।

बंधुत्व भाव अब महज

छल

ावा बन गया है,

बंधुत्व का क्रियाकर्म

जैसे नजदीक आ रहा है।

बंधुत्व भाव अब आज महज

दिखावा बनकर रह गया है 

छलावे के नाम पर बंधुत्व का

अस्तित्व छला जा रहा है।

बंधुत्व का भाव जागृति रखना है तो

हमको पहले खुद.जागृति होना होगा,

बंधुत्व की आड़ में खुद हमें

छले जाने से बचना होगा।

तब बंधुत्व का हम राग अलापें

तो सबको अच्छा लगेगा,

वरना बंधुत्व के नाम पर

सिर्फ शर्मसार ही होना होगा

बंधुत्व का नाम सिर्फ बदनाम होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational