बनाएं इश्क़ की चाय
बनाएं इश्क़ की चाय
आइए हम और आप मिलकर चाय बनाते हैं,
सबसे पहले इसमें विश्वास रुपी पानी उबालते हैं।
उबालते हैं थोड़ी सी डालकर अपने जज्बातों रुपी चायपत्ती,
और आखिर में उबालकर कसमें-वादे रुपी शक्कर
और लीजिए चाय रुपी इश्क़ तैयार है।